Post Views 841
June 29, 2017
जयपुर- सामान्य प्रशासन, मंत्री हेमसिंह भडाना ने गुरूवार को अलवर जिले में सांख्यिकी दिवस पर आयोजित प्रशासनिक सांख्यिकी कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में सामान्य प्रशासन मंत्री भडाना ने कहा कि सांख्यिकी विभाग आंकडे़ संग्रहित करता है जिनके माध्यम से राज्य सरकार की योजनाऎं बनाई जाती हैं।
उन्होंने महान सांख्यिकी विद् पी.सी. महालनोबिस को याद करते हुए कहा कि महालनोबिस भारतीय सांख्यिकी के पितामह हैं। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सांख्यिकी दिवस पर आयोजित कार्यशाला में प्रशासनिक सांख्यिकी विषय पर परिचर्चा, व्याख्यान, वाद-विवाद प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रमों के माध्यम से सांख्यिकी के महत्व एवं उद्देश्य की जानकारी दी गई। कार्यशाला में आरएसीडीसी सरोज गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस जैन सहित सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved