Post Views 1341
June 29, 2017
जयपुर। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर ने शहीद सम्मान यात्रा के दूसरे चरण के दौरान गुरूवार को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी पंचायत समिति के 11 गांवों के 17 शहीदों के आश्रितों का सम्मान करने के दौरान कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि आज हम सैनानियों एवं शहीदों की बदौलत ही चैन की सांस ले रहे हैं और देश सुरक्षित भी है। उन्होंने कहा कि सेना के रणबाकुरें जब देश की सीमा पर हर स्थिति में दिन रात अपना सीना तानकर देश की सरहद की रक्षा करते हैं, तो हमें भी उनके मान सम्मान में किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
बाजौर ने बताया कि वे मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देश पर ही राज्य के सभी जिलों में शहीदों की मूर्ति स्थलों तथा जहां मूर्तियां नहीं लगी है वहां शहीद के घर जाकर उनके आश्रिताें का सम्मान कर रहे हैं। खेतड़ी पंचायत समिति के गांवों की यात्रा के अंतिम दिन तिहाड़ा के शहीद गिरवर सिंह, बांसियाल के महावीर प्रसाद, अहीरों की ढाणी के राजेन्द्र प्रसाद, बाडलवास के नरेश कुमार, गौरीर के संतलाल और गणेशपुरा के शहीद अमित कुमार की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद उनके आश्रितों का सम्मान किया। इसके बाद तिहाड़ा के शहीद मदन लाल, नालपुर के लालचन्द एवं बलबीर सिंह, अहीरों की ढाणी के रोहिताश यादव, गौरीर के रामसिह, हरीसिंह, जगदीश प्रसाद, मुकंदपुरा के रतिराम, डाडा फतेहपुरा के मेघराज सिंह, ढोसी के शीशराम, शिमला के शहीद हरिराम के घर जाकर शहीद के परिवार की समस्याएं सुनी और उनका सम्मान किया।
बाजौर ने खेतड़ी पंचायत समिति के नालपूर गांव के 1941 में हुए शहीद लालचंद की वीरांगना एक सौ वर्षीय श्रीमती बाई देवी का गुरूवार को गांव के अटल सेवा केन्द्र में शॉल ओढाकर सम्मान किया। शहीद सम्मान यात्रा के दौरान जिला कलेक्टर श्री दिनेश कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने इस तरह की अनूठी पहल करके सैनानियों एवं शहीदों की शहादत का मान और सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार शहीदों के परिजनों के दुख-दर्द में उनके साथ है।
इन कार्यक्रमों में खेतडी के पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर एवं पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर, राज्य स्तरीय कल्याण समिति के सदस्य कर्नल जगदेवा राम चौघरी, चिड़ावा के सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एम.एस. राठौड़ झुंझुंनू के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर अमीलाल कृष्णिया सहित संबंधित गांवों के पंच, सरपंच एवं जिला परिषद् तथा पंचायत समिति सदस्य एवं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved