Post Views 871
June 24, 2017
विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हुए बम ब्लाॅस्ट को शनिवार को दस साल पूरे हो गए। बम ब्लाॅस्ट की बरसी पर खादिम समुदाय की ओर से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों की सेहतमंदी के लिए दरगाह में विशेष दुआ की गई साथ ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए सरकार को सद्बुद्धि देने की दुआ भी की गई।
ख्वाजा साहब की दरगाह के प्रमुख खादिम वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने बताया कि दस साल पहले 28 रमजान को ईद से दो दिन पहले अमन के दुश्मन बदमाशों ने रोजा खोलने के समय दरगाह शरीफ में बम ब्लाॅस्ट किया था। इससे तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए। कई घायलों का तो आज दिन तक ईलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि दरगाह बम ब्लाॅस्ट की बरसी पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए और घायलों की सेहतमंदी के लिए दुआ की गई। अंगारा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जिन आरोपियों को छोड़ा गया है उनके खिलाफ अदालत में अपील करके उन्हें भी कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए जिससे कि कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना करने से भी कतराए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved