Post Views 1431
June 24, 2017
ग्राम पीसांगन की रहने वाली कमला ने पीसांगन थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला पुलिस कप्तान को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि कमला का पुत्र एक शराब ठेकेदार के पास कार्य करता था, जहां से उसने कार्य छोड़ दिया। इससे नाराज ठेकेदार ने उसके पुत्र को अवैध शराब बेचने के झूठे मामले में फंसा दिया और जब अपने पुत्र को छुड़वाने के लिए कमला थाने पर पहुंची तो थाना पुलिस ने उसे धक्के देकर भगा दिया। अनेकों बार मिन्नतें करने के बाद भी जब थाना पुलिस ने कमला की कोई सुनवाई नहीं की तो उसने जिला पुलिस कप्तान के समक्ष पहुंचकर पीसांगन थाना पुलिस की शिकायत की है । बाईट- कमला,पुलिस की शिकार
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved