Post Views 1091
June 24, 2017
नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम राजोसी में छह माह पूर्व हुई आपराधिक वारदात के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस महानिरिक्षक मालिनी अग्रवाल से करवाने की मांग की है। ज्ञापन लेकर आए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामवासी रामा खान को इब्राहिम और उसके साथियों ने सडक़ पर जाते वक्त पकड़ लिया और फिर उसे बोरी में डाल कर बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई। घटना में आरोपियों ने जमकर कुल्हाड़ी और तलवारों से बोरे में बंद रामा खान पर वार किए जिससे उसका एक पैर कट गया । जिसका उपचार अस्पताल में पिछले 6 माह से चल रहा है। इस पूरे प्रकरण में ग्रामीणों ने नसीराबाद थाना सदर पुलिस पर सांठगांठ के आरोप भी लगाए हैं। ग्रामीणों को आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved