Post Views 1121
June 24, 2017
परबतसर थाना क्षेत्र के रुणिचा गांव में जारी सडक़ के निर्माण कार्य के तहत अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए पुरवा राम को शायद यह पता नहीं था कि जिस परिवार को पालने के लिए वह ट्रैक्टर लेकर आया है और उसमें लगी हुई ट्रॉली उसकी मौत का सबब बन जाएगी। कहावत है मौत को बहाना चाहिए ऐसा ही कुछ पूर्वा राम के साथ भी हुआ जानकारी के मुताबिक परबतसर थाना क्षेत्र के रुणीजा ग्राम में चल रहे सडक़ निर्माण कार्य में पूर्वा राम ने अपना ट्रैक्टर किराए पर लगा रखा था। वह खुद इस पर मजदूरी भी करता था। रात के समय वह सडक़ के किनारे ही नीम के पेड़ के नीचे ट्रॉली लगाकर सो गया। बीती रात क्षेत्र में आई तेज आंधी के कारण जिस नीम के पेड़ को वह अपनी सुरक्षा मानकर चल रहा था, वही उसके ऊपर गिर पड़ा और पेड़ के तने से दबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस उसे परबतसर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved