Post Views 901
June 22, 2017
जयपुर। होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने रेस्टॉरेंट एवं होटलों पर जीएसटी की दरें कम किये जाने के बाद मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। राजे को गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर धन्यवाद देते हुए होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने कहा कि इससे न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश की टूरिज्म इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिलेगा। पूर्व में 5000 रुपये तक की दर वाले होटल कमरों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगना था जो अब 7500 रुपये एवं इससे अधिक दर वाले कमरों पर लगेगा। 2500 से 7500 रुपये की दर वाले कमरों पर केवल 18 प्रतिशत जीएसटी ही लागू होगा। इसी प्रकार पांच सितारा होटलों में एसी रेस्टॉरेंट्स पर जीएसटी की दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटेलिटी एण्ड टूरिज्म ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष भीम सिंह, सेक्रेटरी जनरल ज्ञान प्रकाश, इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन के मानद महासचिव रणधीर विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष गजसिंह अलसीसर, एचआरएआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष खालिद खान सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्य मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved