Post Views 851
June 22, 2017
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से टीम-10 की ट्री एम्बुलेन्स को हरी झंडी दिखाई। राजे को टीम-10 की संचालक एवं जयपुर नगर निगम के वार्ड 10 की पार्षद समता महेन्द्र चौधरी ने बताया कि ट्री एम्बुलेन्स में टीम-10 के सदस्य पौधे एवं गड्डों की खुदाई के उपकरण साथ लेकर चलते हैं। टीम वार्ड 10 के 5 किलोमीटर के दायरे में पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का काम कर रही है और वार्ड में दो पार्क भी विकसित किए हैं।मुख्यमंत्री ने पौधे लगाने के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे दूसरों को भी पौधे लगाने एवं राजस्थान को हरा-भरा बनाने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर श्री सुशील अग्रवाल एवं उमेश गोयल भी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved