Post Views 811
June 22, 2017
जयपुर । प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने गुरूवार को बताया कि सहकारिता विभाग में ई-गवर्नेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और एक जुलाई, 2017 से ई-ऑफिस एप्लीकेशन (राज-काज) के माध्यम से सर्वप्रथम रजिस्ट्रार कार्यालय में फाइल ट्रेकिंग व ऑनलाईन अवकाश आवेदन और स्वीकृति तथा अवकाश बेलेंस के संधारण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।सहकारिता सचिव ने कहा कि प्रारम्भिक स्तर पर केवल इस कार्य को हाथ में लिया गया है और आगे अन्य कार्यों को भी ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विभाग के अन्य कार्यालयों एवं जिलों में स्थित कार्यालयों को भी ई-ऑफिस के दायरे में लाया जाएगा।रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री रामनिवास ने बताया कि कार्य के त्वरित निष्पादन के लिए ई-गवर्नेंस के तहत ई-ऑफिस को प्रारम्भ किया जा रहा है। इससे कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग होगी एवं विभाग में पारदर्शिता के साथ जवाबदेही स्थापित होगी। इस संबंध में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि इस कार्य से कार्यालय के संबंधित अनुभागों की पत्रावलियों के मूवमेंट संबंधी जानकारी ई-फाईल के माध्यम से ट्रेकिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि विभाग के समस्त फ्ंकशनल अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है एवं कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मोबाईल पर राज-काज एप को डाउनलोड कर अवकाश संबंधी एवं फाईल ट्रेकिंग जैसे कार्य कर सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved