Post Views 911
June 22, 2017
जयपुर। आगामी 28 जून को स्थानीय बिड़ला सभागार में 23 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस बार सम्मान समारोह में 140 भामाशाहों और प्रेरकों को शैक्षिक क्षेत्र में दिए जाने वाले उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय बिड़ला सभागार में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इसमें 10 लाख या इससे अधिक की सहायता प्रदान करने वाले भामाशाह व्यक्तियों अथवा संस्थाओं और प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा। देवनानी ने बताया कि वर्ष 1995 से प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में शैक्षिक सहयोग के लिए 1302 भामाशाहों को विभाग ने सम्मानित किया है। इसके अलावा प्रेरकों के रूप में भी 245 व्यक्तियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। शासन सचिव स्कूल शिक्षा ने ली बैठक शिक्षा संकुल स्थित सभागार में बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह के संबंध में विशेष समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किए जाने के लिए अधिकारी समयबद्ध सभी कार्य पूर्ण करे। उन्होंने समारोह के अंतर्गत भामाशाहों को दिए जाने वाले सम्मान पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तिका प्रकाशन के लिए भी समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।गंगवार ने भामशाह सम्मान समारोह के लिए गठित की गई विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली तथा कहा कि सम्मान समारोह से संबंधित सभी तैयारियाेंं को इसी सप्ताह अंतिम रूप प्रदान किया जाए। बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक पी.सी. किशन, सर्व शिक्षा अभियन के आयुक्त जोगाराम, रमसा के आयुक्त असफाक सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved