Post Views 781
June 20, 2017
नेशनल रिपोर्ट – उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरकी पैड़ी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उपवास शुरू कर दिया है। वह दलित उत्पीड़न के विरोध और सामाजिक सौहार्द्ध के लिए यहां एक दिन का उपवास कर रहे हैं। मौके कांग्रेसियों ने हरीश रावत के समर्थन और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाये।
मंगलवार की सुबह हरीश रावत ने हरकी पैड़ी स्थित रविदास मंदिर के पास अपना उपवास शुरु किया। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरुद्घ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सेवादल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंक कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए सेवादल के मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में जब से भाजपा की सरकारें बनी है, तब से इन दोनों प्रदेशों में दलितों के उत्पीड़न की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved