Post Views 1061
June 20, 2017
नेशनल रिपोर्ट – पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भीतरगांव निवासी राधेश्याम तिवारी किसान हैं। उनकी बहू मोहिनी गर्भवती थी। दो दिन पहले उन्हें मरियमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने पर हैलट लाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान मोहिनी की मौत हो गई। सुबह देवर शरद तिवारी उनका कफन लेने के लिए गोविंद नगर तरफ आया था। उसी वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर से बाइक में टक्कर मार दी। शरद लहूलुहान होकर सड़क पर जा गिरा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे आनन-फानन में पीपीएम अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टर ने बताया कि शरद की मौत पहले ही हो चुकी है जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शरद की शादी शिवदेवी से हुई थी। परिवारीजनों ने बताया कि शरद की छह महीने की बच्ची भी है।
परिवार में एक साथ दो लोगों की मौत से हर कोई गमजदा है। शरद के पिता सहित पूरा परिवार सदमे में है। देर शाम गांव में दोनों शव पहुंचे। सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। हर किसी की आंखें नम थीं और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था। शरद के पिता का कहना था कि जब बहू को भर्ती कराया गया था तो हर कोई खुश था। जब मोहिनी की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई तो अचानक सबकुछ बदल गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved