For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 116420856
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अलवर गेट थाना अंतर्गत राजा साइकिल चौराहे के पास रेलवे क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, |  Ajmer Breaking News: खरेकड़ी रोड पर सड़क के बीच नाग नागिन को देख मचा हड़कंप, |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत गौरव पथ स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात, मंदिर प्रबंधन समिति सहित क्षेत्र वासियों में आक्रोश  |  Ajmer Breaking News: अजमेर टेन्ट डीलर्स समिति,शहर-जिला-संभाग का दिनांक 18 जनवरी 2026 (रविवार) को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। |  Ajmer Breaking News: 26 जनवरी 2026 को भारत का 77 वां गणतंत्र दिवस अजमेर के पुलिस लाइन मैदान में मनाया जाएगा। |  Ajmer Breaking News: ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता,द्वितीय दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन, सतत विकास पर लगी प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष ने शहर के केंद्र में आधुनिक बहुमंजिला गांधी भवन लाइब्रेरी की रखी नींव |  Ajmer Breaking News: ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना व कौशल विकास को मिलेगी नई दिशा - श्री राठौड़ |  Ajmer Breaking News: भारतीय ज्ञान परम्परा , अतीत, वर्तमान एवं भविष्य विषय पर त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ भव्य शुभारम्भ, वसुधैव कुटुम्बकम् भारत का वैश्विक संदेश - श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: आदर्श नगर थाना अंतर्गत माखुपुरा गांव में बंद मकान में मिली महिला की लाश, बेटे ने अपने ही पिता पर जताया हत्या का शक, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शुरू की जांच | 

राष्ट्रीय न्यूज़: कोविंद के भाई बोले- झींझक नाम पूरे देश में किया रोशन

Post Views 11

June 20, 2017

नेशनल रिपोर्ट – बिहार के राज्यपाल व एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नए मुकाम पर उनके भाई प्यारेलाल की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद परौंख और झींझक क्या पूरे जिले का नाम देशभर में फैलेगा। बोले-बड़ों का सम्मान करने से कई बार मूक आशीर्वाद मिलता है। कोविंद की कामयाबी ऐसे ही आशीर्वाद का फल है।
कस्बे के ओमनगर मोहल्ले में रहने वाले प्यारेलाल को यह खबर लोगों और शुभचिंतकों के बधाई वाले फोन से हुई। कपड़ों के व्यवसाय से जुड़े प्यारेलाल ने घर पर रामनाथ कोविंद के बिहार का गवर्नर होने की पट्टिका लगा रखी है। उन्होंने बताया कि कोविंद के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद से ही भरोसा था कि वह एक न एक दिन नाम रोशन करेंगे। कहा कि सांसद रहते रामनाथ कोविंद ने गांव के विकास के लिए सबकुछ दिया। अपने पैतृक आवास को जहां मिलन केंद्र बना दिया। वहीं सड़क, पानी और बैंक, कॉलेज आदि सारी सुविधाएं देने की कोशिश भी की।
प्यारेलाल का कहना है कि रामनाथ कोविंद जूनियर की पढ़ाई के बाद भले ही गांव छोड़कर कानपुर पढ़ने के लिए चले गए हों लेकिन गांव से उनका लगाव सदा बना रहा। गांव की तरक्की के लिए वे बराबर सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने पूरे गांव में आरसीसी सड़कों का जाल बिछा दिया है। वहीं कई वर्ष पहले उन्होंने अपने पैतृक घर की जगह पर सांसद निधि से मिलन केंद्र बनवा दिया है। करीब दो माह पहले गांव के लोगों के आग्रह पर उन्होंने प्रयास करके बैंक भी खुलवा दिया। किसानों की सिंचाई की समस्या को खत्म करने के लिए हाल ही में उन्होंने चार ट्यूबवेल स्वीकृत करवाए हैं। इन पर काम भी चल रहा है। डेरापुर-मंगलपुर मार्ग से गांव को जाने वाले लिंक मार्ग पर डामरीकरण उनके ही प्रयास से हुआ है। गांव में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उन्होंने प्राइवेट इंटर कॉलेज खुलवाया, जो सरकार से मान्यता प्राप्त है। अब गांव के लोगों में बाकी कमी भी पूरी हो जाने की आस जगी है। 
बचपन में उठा मां का साया
बचपन में मां का साया उठ जाने के बावजूद कोविंद ने मेहनत और ईमानदारी से समाज में जो जगह बनाई, उसका फल उन्हे देश के सर्वोच्च पद पर बैठने का मौका मिलने से मिल रहा है। परौंख के ग्रामीण बताते हैं कि जब कोविंद ढाई वर्ष के थे तभी गांव के दूसरी तरफ आग लग गई थी। उसी दौरान कई घरों को छोड़ते हुए चिनगारी उनके घर में रखे छप्पर में  गिर गई। इससे घर में आग लग गई। जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते पूरा घर राख हो गया था। आग से उनकी माता की जलकर मौत हो गई थी। बचपन में मां का साया उठ जाने से घर में सबसे छोटे कोविंद की परवरिश उनके पिता ने की। उन्होंने कभी भी मां की कमी महसूस नहीं होने दी। पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ वे अपने साथियों की पढाई में मदद भी करते थे। इसे आज भी उनके सहपाठी याद करते हैं।  
गांव की हर गली में जश्न
रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद के लिए नाम की घोषणा होते ही उनके पैतृक गांव परौंख के लोग बाबा के नाम से जश्न मना रहे हैं। गांव के सभी लोग उन्हें बाबा की पदवी से पुकारते हैं। गांव के युवा, बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं बाबा के राष्ट्रपति पद के लिए नाम की घोषणा से फूले नहीं समा रहे हैं। गांव की गलियों में उत्सव जैसा नजारा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा ने गांव का नाम देश में रोशन कर दिया है। समान उम्र के लोग भी उन्हें बाबा शब्द से नवाज उनकी सफलता के लिए ईश्वर से कामना कर रहे हैं।
परौंख में कराए काफी काम
कोविंद ने परौंख गांव में काफी काम कराए। इंटरलॉकिंग रोड के अलावा उन्होंने अंबेडकर पार्क बनवाया तथा चार सरकारी नलकूप लगवाए। गांव में झलकारी बाई इंटर कॉलेज की स्थापना कराई। साथ ही गांव से रोड तक डामरीकरण कराया व रोड पर गांव के नाम से गेट बनवाया है। बिहार का राज्यपाल बनने के बाद उनका गांव में ग्रामीणों व आसपास के लोगों द्वारा स्वागत किया गया था।


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved