Post Views 741
June 20, 2017
नेशनल रिपोर्ट – कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी पर खुले. वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में लिवाली के दौर के चलते 81 अंकों की तेजी देखी गई. यह 31393 के स्तर को छू गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी में 17.25 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 9,674.80 के स्तर पर देखा गया.
इस दौरान टाटा मोटर्स में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. फेड रिजर्व के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर पॉजिटिव मूल्यांकन करने के लिए चलते वॉल स्ट्रीट पर कारोबार का अंत शानदार हुआ और इसका असर एशियाई बाजारों पर भी सकारात्मक रूप में देखा गया.
वहीं, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे टूटकर 64.53 पर खुला. इसके पीछे अहम कारण निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ना रही.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved