Post Views 861
June 20, 2017
नेशनल रिपोर्ट – स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे देश में अभियान चल रहा है. लोगों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च किए जा रहे हैं, ताकि देश के लोग खुले में पेशाब-शौच करने के नुकसान जान सकें. इतने प्रयासों के बाद भी कई लोग खुले में पेशाब करने से बाज नहीं आते हैं. ऐसे लोगों सबक सिखाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब भी कोई शख्स खुले में पेशाब कर रहा होता है तो एक लड़का उसके पीछे जाकर पटाखे जला देतेा है. पटाखे की आवाज सुनकर खुले में पेशाब कर रहे लोग घबरा जाते हैं. यूं तो खुले में पेशाब करने वालों को रोकने का यह तरीका गलत है, क्योंकि घबराहट में किसी बड़ी दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. इसके बाद भी लोग इस वीडियो को काफी देख रहे हैं. साथ ही इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी कर रहे हैं.
माय इण्डिया के फेसबुक पेज पर 12 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन (28 लाख) बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं इसे 89,877 लोगों ने अपने पेज पर शेयर भी किया है. करीब दो मिनट के इस वीडियो में बारी-बारी से 12 लोगों को खुले में पेशाब करते दिखाया गया है. एक युवक इन सभी के पीछे जाकर पटाखे जला देता है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, सर्वश्रेष्ठ सजा ... कृपया हमारे देश को साफ रखें.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved