Post Views 1041
June 19, 2017
अजमेरसिटी रिपोर्टर- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अजमेर जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सोमवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी वैद्य बाबूलाल शर्मा एवं पतंजलि योग समिति अजमेर के सह राज्य प्रभारी डाॅ. मोक्षराज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साइकिल रैली में आयुर्वेद विभाग के चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों के साथ शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों एवं ओसवाल, सावित्राी, जवाहर एवं क्रिश्चियन गंज विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। यह साईकिल रैली शहीद स्मारक से प्रारम्भ होकर फव्वारा चैराहा, आगरा गेट, अग्रसेन चैराहा, जयपुर रोड होते हुए पटेल मैदान पर समाप्त हुई।
रैली के समापन पर डाॅ. मोक्षराज आचार्य ने संबंोधित करते हुए योग दिवस के संबंध में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आम जनता से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को आह्वान किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला नोडल अधिकारी डाॅ. बाबूलाल कुमावत ने रैली में शामिल व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर खेल प्रकोष्ठ अधिकारी रामसिंह धाबाई साइकिल रैली कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. अखिलानंद दीक्षित, नर्स कम्पाउंडर प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य डाॅ. रामकृष्ण आंगिरस, लोंगिया चिकित्सालय इंचार्ज संध्या गौतम एवं धर्मेश्वर प्रसाद शर्मा उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved