Post Views 821
June 19, 2017
सिटी रिपोर्टर- रेलमंत्री सुरेष प्रभाकर प्रभू मंगलवार को अजमेर मण्डल में दो करोड़ रूपए की लागत से लगने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का जयपुर से रिमोट दबाकर षिलान्यास करेंगे। अजमेर स्टेषन पर भी इसका समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेल अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मण्डल रेल प्रबंधक पुनित चावला ने बताया कि रेलमंत्री सुरेष प्रभाकर प्रभू प्रदेष के दौरे पर है। मंगलवार को जयपुर से रिमोट दबाकर सौर ऊर्जा संयंत्र का षिलान्यास करेंगे। अजमेर रेलवे स्टेषन पर 100किलो वाट, मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में 200 किलोवाट, उदयपुर रेलवे स्टेषन पर 50 किलोवाट और उदयपुर के क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र में 200 किलोवाट के संयंत्र लगाए जाएंगे। उक्त संयंत्र की कुल लागत 2 करोड़ रूपए आएगी और दिसम्बर माह तक इसका कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। डीआरएम चावला ने कहा कि उक्त संयंत्र एक साल में 29 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेंगे जो सरकार के बिजली बचाओ अभियान में अपना सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि स्टेषन पर आयोजित समारोह में लोकसभा सांसद सांवर लाल जाट, राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल नगर निगम के महापौर धर्मेंद्र गहलोत सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved