Post Views 1091
June 19, 2017
सिटी रिपोर्टर- ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से भाजपा पार्षद के पुत्र की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है शहर की सड़कों पर बेखौफ होकर बेरोकटोक दौड़ने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ आज सत्तारूढ़ भाजपा की स्थानीय इकाई के संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन में भाजपाइयों ने शहर में दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की मांग की है ज्ञापन देने आए शहर भाजपा के अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और उसे व्यवस्थित करने के लिए सरकार से मांग की है यादव ने आरोप लगाया कि शहर की सड़कों पर विवाह और तेज गति से दौड़ने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर किसी तरह का कोई अधिकृत अधिकार नहीं है इसके बावजूद मौत का रूप देने वाली या ट्रैक्टर-ट्रॉलियों आए दिन बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है यादव ने मांग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने मांग की है कि इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के अजमेर में संचालन को रोका जाए आवश्यकता पड़ने पर इनके संचालन का समय निर्धारित किया जाए बनेगी वैसे मैं रात कहो इसके अलावा यादव ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए और जिला प्रशासन को इसमें सहयोग करना चाहिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved