Post Views 1351
June 19, 2017
सिटी रिपोर्टर- दिगंबर जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज के 50वें दीक्षा दिवस के अवसर पर स्थानीय जैन समाज की ओर से आयोजित विशाल धार्मिक कार्यक्रम के तहत शोभा यात्रा का आयोजन रथयात्रा और योग और ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा मुनि प्रणम्य सागर महाराज और मुनि चंद्र सागर महाराज के सानिध्य में रथ यात्रा का आयोजन मंगलवार प्रातः 8:00 बजे केसरगंज स्थित जैन मंदिर से किया जाएगा यह रथयात्रा मदारगेट नया बाज़ार होकर आचार्य श्री विद्यासागर दीक्षा स्थल सोनी जी की नसियां पर संपन्न होगी इसके पश्चात प्रखर वक्ता मुनि श्री के द्वारा पावन प्रवचन दिए जाएंगे इसके पश्चात दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 21 तारीख बुधवार को प्रातः 5:15 बजे अर्हम योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन होटल मेरवाड़ा एस्टेट भागचंद की कोठी पर पूज्य मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में होगा इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुनि श्री ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने आज से 50 वर्ष पूर्व अजमेर में दीक्षा ली थी मुनि श्री ने बताया योग और ध्यान एक साथ लगाने से मनुष्य को कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है तो वहीं प्रभु की भक्ति में लीन होने का एक नया मार्ग भी प्राप्त होता है इस बारे में जानकारी देते हुए जैन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति और पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने बताया विशाल रथ यात्रा के माध्यम से संयम स्वर्ण महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है उन्होंने इस रथ यात्रा में शामिल हो कर लोगों से मानव जीवन को सार्थक करने का आव्हान किया है इस मौके पर समाज के विनीत जैन कैलेंदर जैन अखिलेश जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved