For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102297937
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा स्थित झुग्गी झोपड़ी में मिली युवक की लाश  |  Ajmer Breaking News: राजस्थान पुलिस दिवस की तैयारियां अजमेर में शुरू, पुलिस अधीक्षक के श्रमदान ओर सफाई अभियान से हुई शुरुआत |  Ajmer Breaking News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे अजमेर, अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि किया याद, |  Ajmer Breaking News: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम  |  Ajmer Breaking News: तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में चल रहे नो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ अनुष्ठान का हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्णाहुति |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, | 

अजमेर न्यूज़: अजमेर की बिजली व्यवस्था को बीस साल के लिये ठेके पर देकर शहर को पुंजिपतियों के हाथों गिरवी रखा -कांग्रेस

Post Views 911

June 19, 2017

अजमेर सिटी रिपोर्टर-  शहर कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया कि अजमेर की बिजली व्यवस्था 20सालों के लिये ठेके पर देकर सरकार ने अजमेर को पुंजिपतियों के हाथो गिरवी रख दिया है। भाजपा जन प्रतिनिधीयों की खामोशी और कांग्रेस के विरोध पर भाजपा संगठन का निजीकरण के सर्मथन में आना इस बात की पुख्ता दलील है कि टाटा पावर कंपनी और सरकार के मंत्रियों  व आला अधिकारियों  के बीच करोडों की डील हुई है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि टाटा पावर कम्पनी ने करोडो के भ्रष्टाचार के दम पर अजमेर सिटी सर्किल की बिजली व्यवस्था पर 20 सालों के लिये अपना कब्जा जमा लिया है पर कांग्रेस ऐसे जन विरोधी फैसले पर खामोश रहने वाली नही है और संगठन इसका भरपूर विरोध करता रहेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस टाटा पावर के खिलाफ असहयोग आंदोलन चलाऐगी जिसके तहत आम जनता से सहयोग मांगा जाऐगा कि कम्पनी के खिलाफ असहयोग करें। उन्होने अजमेर डिस्काॅम वृत्त के इन्जीनियरस, तकनिकी कर्मचारी एवं अन्य सहायक कर्मचारिउओं  का आव्हान किया  वे भी कांग्रेस के असहयो आंदोलन मे साथ आऐं ताकि टाटा पवार कम्पनी को सिंगूर की तरह अजमेर से खदेडा जा सके।

उन्होने कहा कि आज से अगले 20सालों के लिये बिल जेनरेशन, प्रिंटिंग व डिस्ट्रीब्यशन, मीटर लगाने व बदलने तथा रीडिंग, नया  कनेक्शन देने, मीटरों की जांच, बिजली चोरी पकडने से लेकर बिल वसूली का काम प्रेंचाइजी के माध्यम से टाटा पावर कंपनी करेगी। ये  सारे काम प्राइवेट एजेंसी के हाथों में पहुंचने पर गलत रीडिंग, मीटर से छेडछाड जैसी गडबडियां  होंगी और उपभोक्ताओं की परेशानी घटने की बजाय बढेगी। बिलिंग, मीटर लगाने व बदलने का काम निजी हाथों में नहीं देना चाहिए। ठेकेदार बिजली चोरी पकडने की बजाय अधिक वसूली के लिए इसे बढावा देंगे। इससे सुधार की बजाय अव्यवस्था फैलेगी। ठेकेदार अपने लाभ के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

जैन ने उन इन्जीनियरस, तकनिकी कर्मचारीयों  को जयचंद की संज्ञा दी जिन्होने निजी हितों के तहत टाटा पावर कम्पनी का हाथ थामकर कम्पनी की शर्तोें पर इसकी गुलामी को स्वीकार किया  है। उन्होने कहा कि अजमेर की विद्युत व्य्वस्था संभालने और जनता को बेहतर सेवाएं देने का दम भरने वाली टाटा पावर ने अपनी थर्ड पार्टी मुंबइया  कंपनी को बेरोजगार नवयुवको को झांसा देकर भर्ती करने का काम सौंप दिया । टाटा कम्पनी की सबलेट कम्पनी ने विद्युत रखरखाव कार्य  एवं विद्युत शिकायत निवारण कायवश  के लिए अप्रशिक्षित बेरोजगार युवाओ को टाटा पावर के नाम पर धोखा देकर भर्ती किया ।

उन्होने कहा कि विद्युत व्यवस्था के निजीकरण का पूर्व इतिहास यह साबित करता है कि जहां भी विद्युतिकरण का निजीकरण हुआ है वहा बिजली व्यवस्था बदहाल हुई है तथा जनाक्रोष अपने चरम पर पहुंचा है। इसके सबसे बेहतरीन उदाहरणो में दिल्ली व उज्जैन में किया  गया  निजीकरण उल्लेखनिय है जहा यह व्यवस्था पूर्णतया  फेल हो चुकी है। जैन ने कहा कि निजी कम्पनी को अजमेर डिस्काॅम की व्यवस्थाऐं देने के उपरान्त वृत्त के इन्जीनियरस, तकनिकी कर्मचारी एवं अन्य्ा सहाय्ाक कर्मचारियों के बडी मात्रा में सरप्लस होगे है। ऐसे में सरप्लस होने वाले कार्मिको की पुनर्वास के सम्बन्ध में सरकार द्वारा किसान ठोस नीति की घोषणा भी नहीं की है। इसके अलावा विद्युतकर्मी अपनी पेंशन, सेवानिवृत्त परिलाभ तथा वेतन व सेवा स्थिति के लिए जो श्रमिक कानून बनाए गए हैं, उसे निजी कम्पनी कैसे निभाएगी यह सुनिश्चित नहीं किया  गया  है।

जैन ने कहा कि बिजली व्य्ावस्था निजी हाथों में सौंपना गलत है। निजी कंपनी अपनी मनमर्जी करेगी, जिससे हालात बिगडेंगे। सरकार को अपने इस निर्णय पर फिर से विचार करना चाहिए। राज्य सरकार घाटे को आधार बनाकर के अजमेर वृत की विद्युत व्यवस्था को 20साल के ठेके पर दे दिया  गया  है, जबकि तथ्य यह है कि अजमेर वृत राजस्व वसूली के संबंध में राजस्थान में प्रथम है। इसलिए सरकार का य्ाह कदम तर्क संगत एवं नयायालय यथोचित नहीं है। यदि कही कोई घाटा हो तो उसका निराकरण कदापि निजीकरण  ठेकेदारी प्रथा नहीं है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved