Post Views 1121
June 19, 2017
सिटी रिपोर्टर- ह्यूमन राइट औरगनाईजेशन अजमेर इकाई की तरफ़ से आज कमला नेहरू टी बी अस्पताल में भर्ती मरीज़ों और वहाँ उपस्थित परिजनों को बिस्कुट केले और दूध बाँटा गया जिससे वहा भर्ती मरीज़ों ने संस्था के इस कार्य को सराहा और वहाँ सी वार्ड में भर्ती कुछ मरीज़ों के परिजनों ने ह्यूमन राइट सदस्यों को बताया की इस गरमी के समय यहाँ के दो पंखे काफ़ी समय से बंद हे जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही हे इस पर मरीज़ों की हालत को देखते हुए संस्था सदस्यों ने डॉक्टर नीरज गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया की वर्कशाप पर शिकायत कर रखी है वहाँ से कर्मचारी आयेंगे गरमी में मरीज़ों की परेशानी को देखते हुये संस्था सदस्यों ने तुरंत ही दो पंखे लगाने हेतु डाक्टर नीरज गुप्ता से इजाज़त लेकर लगवा दिये जिससे वहाँ भर्ती मरीज़ों को वह नागरिकों को राहत मिली इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि पुण्य के इस कार्य में संस्था सदस्य हर्ष बंसल योगेश अग्रवाल हेमन दास उतवानी मुरारी लाल अग्रवाल अनिल गर्ग महेंद्र जैन पुष्पेन्द्र डीडवाणिया साहिल सिंह कमलेश औझा सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा व सभी उपस्थित रहे संस्था सदस्यों ने कहा की भविष्य में वे इस तरह के सेवा कार्यों के लिए तत्पर हे काले घेरे बन्द पंखे दिखाई देते हुये
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved