Post Views 921
June 19, 2017
अजमेर सिटी रिपोर्टर- हर वर्ष की भांति 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। इसी क्रम में कारखाना समूह में भी 21 जून को प्रातः 07.00 बजे से 08.00 बजे तक योग दिवस अम्बेडकर हाॅल, लोको कैन्टीन में मनाया जाएगा, जिसमें अनुभवी योग प्रषिक्षकों द्वारा योग से सम्बन्धित विभिन्न क्रियाओं मुद्राओं का प्रदर्शन किया जाएगा तथा योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर योगार्थी योग प्रषिक्षकों से योग से सम्बन्धित प्रष्न पूछ सकेंगे, जिसका योग प्रशिक्षकों द्वारा समुचित उत्तर देकर समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम मुख्य कारखाना प्रबन्धक आर.के.मूंदड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा, जिसमें कारखाना समूह के अधिकारीगण एवं कार्मिक भाग लेंगे। योग के अन्त में सभी योगार्थियों को योग से सम्बन्धित योग अभ्यासक्रम के पैम्पलेट भी वितरित किए जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved