Post Views 851
June 19, 2017
नेशनल रिपोर्ट – रविवार की रात को आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद कश्मीर में कई जगहों पर दीवाली मनाए जाने की ख़बर है. मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जैसी बहुत-सी जगहों पर स्थानीय निवासियों ने गलियों में आकर पटाखे फोड़े, और आतिशबाज़ी की. यही नहीं, पाकिस्तान की जीत की खुशी में श्रीनगर, शोपियां और पुलवामा में तो केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैम्प पर पत्थर भी फेंके गए. ख़बर है कि कुछ जगहों पर पेट्रोल पार्टी पर भी पत्थर फेंके गए, लेकिन बलों ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की, क्योंकि उन्हें यह घटना गंभीर नहीं लगी. तसल्ली की बात यह है कि इन घटनाओं में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
इस बीच, कई इलाकों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपने ही इलाके में हवा में गोलियां चलाकर पाकिस्तानी सेना ने भी अपनी क्रिकेट टीम की भारत पर जीत का जश्न मनाया. माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पाक सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने फौजियों की कुछ तस्वीरें अपलोड करने के साथ-साथ एक वीडियो भी अपलोड किया है, और दावा किया है कि वह जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शूट किया गया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved