Post Views 851
June 18, 2017
अजमेर सिटी रिपोर्टर । महावीर स्मारक सेवा समिति की और से शिक्षण सत्रा 2017-18 में जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रावृति दी जाएगी। समिति की ओर से विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।समिति के महामंत्राी पदम कुमार जैन ने बताया कि छात्रावृति शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दी जाएगी। आवेदन कर्ताओं को शाला प्रधान से स्वयं के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्रा संलग्न करना होगा। छात्रावृति के लिए स्नातकोत्तर मेडिकल, बीए स्नात्तक पोलेटेक्निक एव समकक्ष के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत व कक्षा 1 से 12 तक 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिरूों को पात्रा माना गया है। मेडिकल, इंजिनियरिंग, सीए, एमबीए के विद्यार्थियों को 11 हजार तक, स्नातकोत्तर व बीएड के विद्यार्थियों को 5 हजार रूपए तक, स्नात्तक व समकक्ष को 3 हजार रूपए तक, कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों 1500 रूपए तक एवं कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को 1000 रूपए तक की छात्रावृति दी जाएगी।
जैन ने बताया कि जिन छात्रों के अभिभावक आयकर दाता है उन्हें छात्रावृति नहीं दी जाएगी। छात्रा वर्ष 2017-18 के लिए आवेदन पत्रा समिति कार्यालय से दिनांक 1.7.2017 से 30 जुलाई 2017 तक प्राप्त कर सकते है। महावीर स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष इंदरचंद हरकावत ने बताया कि गत वर्ष 100 छात्रों को समिति ने छात्रावृति प्रदान की थी। इस वर्ष भी यह लक्ष्य रहेगा। समिति द्वारा विद्यार्थियों से 10.अगस्त.17 तक आवेदन पत्रा लिए जाएंगे। छात्रावृति अजमेर जिले के मूल निवासी को ही दी जाएगी व छात्रा को आवेदन फाॅर्म को संयोजक से अग्रेषित कराना होगा। छात्रावृति देने का अन्तिम निर्णय संस्था का होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved