Post Views 761
June 18, 2017
सिटी रिपोर्टर- पुष्कर रोड़ पर बनाई गई चोपाटी इन दिनों अनदेखी का षिकार हो रही है। इसके चलते यहां आने वाले पर्यटकों और षहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से लगाए गए हजारों रूपए के पौधे भी सूख गए हैं जो यहां आने वाले लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
अजमेर विकास प्राधिकरण ने रीजनल काॅलेज के सामने पुश्कर रोड़ पर बनाई गई चैपाटी पर चार चांद लगाने के बड़े बड़े दावे किए थे लेकिन कुछ ही समय तक एडीए ने यहां की साज संभाल की। अब यहां पर एडीए कोई ध्यान नहीं दे रही है। इससे यहां आने वाले लोगों को परेषानियों से दो चार होना पड़ रहा है। चैपाटी पर आए लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एडीए ने हजारों रूपए के पेड़ तो लगा दिए लेकिन यह कुछ ही समय में सूख गए। पूर्व में एडीए ने दावा किया था कि पेड़ सूखने पर ठेकेदार इन्हें बदलकर दुसरे लगाएगा लेकिन अब एडीए को सूखे पेड़ नजर नहीं आ रहे। चैपाटी पर घूमने आए लोगों ने एडीए से यहां की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved