For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102297938
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा स्थित झुग्गी झोपड़ी में मिली युवक की लाश  |  Ajmer Breaking News: राजस्थान पुलिस दिवस की तैयारियां अजमेर में शुरू, पुलिस अधीक्षक के श्रमदान ओर सफाई अभियान से हुई शुरुआत |  Ajmer Breaking News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे अजमेर, अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि किया याद, |  Ajmer Breaking News: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम  |  Ajmer Breaking News: तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में चल रहे नो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ अनुष्ठान का हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्णाहुति |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, | 

अजमेर न्यूज़: शरीर की शुद्धता के लिए आवश्यक हैं प्राकृतिक रस - श्री देवनानी

Post Views 891

June 18, 2017

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पांचवें दिन के शिविर में शामिल हुए हजारों लोग

अजमेर सिटी रिपोर्टर-। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्राकृति ने हमारी स्वास्थ्य रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण अवयवों से नवाजा है। प्राकृतिक फलों, सब्जियों एवं पौधों से मिलने वाले रस हमारे शरीर को ना सिर्फ पुष्ट करते है बल्कि यह नाड़ी व रक्त की शुद्धता के लिए भी रामबाण औषधि हैं साथ ही यह रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि करते है। इन प्राकृतिक रसों का सेवन योग के साथ करने से हमें दुगुना फायदा मिलता है। 

शिक्षा राज्यमंत्राी ने आज अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविरों में यह बात कही। शिविरों में आज योग साधकों को एलोवेरा, आंवला, त्रिफला आदि फलों व पौधों के रस का वितरण कर इनका महत्व समझाया गया। श्री देवनानी ने कहा कि यह प्राकृतिक रस हमारे स्वास्थ्य रक्षक हंै। योग के साथ इनका नियमित सेवन करना चाहिए। इससे शरीर पुष्ट होने के साथ ही आंतरिक रूप से भी निरोग रहेगा। 

देवनानी ने बताया कि योग शिविरों पर प्रतिदिन क्षेत्रावासियों की बढ़ती संख्या से स्पष्ट है कि मानसिक व शारीरिक स्वस्थता के प्रति हमारी सोच स्मार्ट हो रही है जो कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में निश्चित रूप से सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि योग से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही योग से हमारी एकाग्रता, क्रियाशीलता, सजगता में भी बढ़ोतरी होती है तथा हम अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित बना पाते है जिससे हम चाहे जिस भी क्षेत्र में काम करते है उसमें निश्चित ही सुधार होता है। 

शिविर संयोजक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि वार्ड 51 के शिविर संयोजक व पार्षद अनीश मोयल के पुत्र का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने से यहां का शिविर आज व कल 19 जून को स्थगित रहेगा। शेष स्थानों पर कल छठें दिन योग शिविर निर्धारित समयानुसार आयोजित होंगे। कल योग के पश्चात् शिविरार्थियों को अंकुरित अनाज का वितरण किया जाएगा। 

सह संयोजक सुभाष काबरा ने बताया कि शिविर स्थलों पर आज योग साधकों को विभिन्न आसनों के जरिए व्यायाम करवाया गया। प्रशिक्षकों ने साधकों को ताड़ासन का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ताड़ का सामान्य अर्थ खजूर का पेड़ होता है। इसे करने के लिए पैरो में 2 इंच की दूरी रखकर खड़ा होना होता है। यह खड़े होकर किए जाने वाले समस्त आसनों का आधार माना गया है। हाथों की अंगुलियों को आपस में एक दूसरे से मिलाकर हथेलियों को बाहर की ओर रखते हुए श्वास को अन्दर ग्रहण करें। भुजाओं को ऊपर की ओर करके कंधों को एक सीध में ले आएं। पैर की एड़ियों को ऊपर उठाकर अंगुलियों पर संतुलन साधने का प्रयास करें। इस स्थिति में सामथ्र्य के अनुसार रूकने का प्रयास करें। श्वास को बाहर छोड़ते हुए प्रारम्भिक स्थिति में आ जाएं। 

इस आसन को करने से स्थायित्व एवं शारीरिक सुदृढता प्राप्त होती है। इससे मैरूदण्ड से संबंधित अवयवों में रक्त संचार सुचारू हो जाता है। बालकों में दाढ़ी मूंछ आने तक एवं बालिकाओं में मासिक धर्म शुरू होने तक इस आसन के द्वारा लम्बाई में पर्याप्त वृद्धि की जा सकती है। 

यह आसन हृदय एवं नसों से संबंधित मरीजों को नहीं करना चाहिए। कई बार चक्कर आने की स्थिति बने तो अंगुलियों पर खड़े होने के अलावा अन्य पद किए जा सकते है। 

उन्होंने वृक्षासन की जानकारी देते हुए कहा कि यह आसन दोनों पैरो के मध्य दो इंच की दूरी रखकर खड़ी स्थिति में किया जाता है। श्वास को बाहर छोड़ते हुए दायंे पैर को मोड़कर उसके पंजे को बायें पैर की जांघ के मूल पर रखा जाता है। एडी मूलाधार को स्पर्श करते हुए होनी चाहिए। श्वास को अन्दर लेते हुए हाथ ऊपर खिंचकर हथेलियों को जोड़ लें। इस स्थिति में सामथ्र्य के अनुसार रूकते हुए सामान्य श्वास लें। श्वास को बाहर छोड़ते हुए हाथो एवं पैरों को सामान्य स्थिति में ले आए। शरीर को कुछ क्षण आरम देकर बांये पैर से यही क्रिया दोहराएं। 

वृक्षासन का अभ्यास करने से शरीर मे ंसंतुलन एवं सहनशीलता में वृद्धि होती है। अभ्यासी की जागरूकता में बढ़ोतरी होती है। तंत्राीका तंत्रा के स्नायुओं में आपसी समन्वय बेहतर हो जाता है। पैरों की मांसपेशियां गठिली होने के साथ ही लिगामेंटस भी सुदृढ़ हो जाते है। इस आसन से आर्थराइटिस, मोटापा एवं चक्कर आने की स्थिति में बचना चाहिए।

ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved