Post Views 891
June 18, 2017
नेशनल रिपोर्टर- भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया मॉनसून सीजन सेल लेकर आई है। इसके अंतर्गत कंपनी महज 706 रुपये से टिकटों की बिक्री शुरू कर रही है। एयर इंडिया ने इस खास ऑफर का नाम सावन स्पेशल रखा है।सस्ते में हवाई सफर करने का विचार कर हालांकि, इस ऑफर के तहत यात्री घरेलू मार्गों पर ही सफर कर सकेंगे। 706 रुपये से शुरू हो रहे इन टिकटों को यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindia.in, मोबाइल ऐप या किसी आधिकारिक ट्रेवल एजेंट के जरिए से टिकट बुक करा सकते हैं।
स्पाइस जेट भी सस्ते दामों में दे रहा है टिकट
स्पाइस जेट एयरलाइंस ने कुछ दिन पहले 800 रुपये से कम के दाम में अपने पैसेंजर्स को हवाई यात्रा करने की सुविधा शुरू की थी। हालांकि, यात्रियों के लिए यह ऑफर आज यानि 18 जून तक ही वैध है। एयरलाइंस ने इस ऑफर का नाम स्पाइसी समर सेल रखा है। वहीं, एक अन्य एयरलाइंस कंपनी इंडिगो भी 900 रुपये में यात्रियों को हवाई टिकट बेच रही है। रहे यात्री 21 जून तक एयर इंडिया का टिकट सस्ती दरों में बुक करा सकते हैं। ये टिकट एक जुलाई से लेकर 20 सितंबर तक की यात्रा के लिए होंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved