Post Views 901
June 15, 2017
बर्मिंघम आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (15 जून) को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड भारत और बांग्लादेश की टीम एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 बजे से शुरू होगा. आज जब भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगा तो तब पेशेवरपन बनाम जुनून के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
भारत जीत की प्रबल दावेदार, बांग्लादेश को कमजोर आंकना भूल
कागजों पर भारत इस मैच जीत का प्रबल दावेदार है लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसे में बांग्लादेश को जीत का दावेदार नहीं मानना गलत होगा. भारतीय टीम भी अपने इस पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी तरह की भी ढिलायी बरतने से बचना चाहेगी. विशेषकर बांग्लादेश ने जिस तरह से लीग चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वापसी करके जीत दर्ज की उसे देखते हुए कोई भी टीम उसको कमजोर मानने की गलती नहीं करेगी. इस जीत से बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये अपनी राह तैयार की थी.
फॉर्म में टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम भी आत्मविश्वास से भरी है और वह अपनी यही फॉर्म बरकरार रखकर बांग्लादेश को कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी. भारत के बल्लेबाज फॉर्म में हैं, गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और क्षेत्ररक्षण भी बेहतरीन है. कुल मिलाकर विराट कोहली की टीम अभी खेल के तीनों विभाग में अव्वल नजर आ रही है. ऐसे में भाग्य के भरोसे सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली मशरेफी मुर्तजा की टीम को जीत दर्ज करने के लिये यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ विशिष्ट प्रदर्शन करना होगा.भारत खिताब का दावेदार है और इससे कम पर वह कतई संतुष्ट नहीं हो सकता है जबकि बांग्लादेश अगर जीत दर्ज कर लेता है तो उसके लिये यह अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत में से एक होगी. बांग्लादेश इससे पहले आस्टेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों को हरा चुका है जो महज इत्तेफाक मानी गयी, लेकिन उसकी टीम किसी भी समय इस तरह का प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है.
भारत अगर जीत दर्ज कर लेता है तो फिर भी उसे उस तरह का श्रेय नहीं मिलेगा जैसा कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ जीतने पर मिलता है. लेकिन अगर उसे हार का सामना करना पड़ता है तो फिर आलोचकों को बहाना मिल जाएगा तथा फिर से मैदान के बाहर के मसले जैसे अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच कथित मतभेदी उठने लगेंगे.
टीम में अश्विन या उमेश यादव
यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में बनाये रखता है या फिर उमेश यादव को वापस टीम में लाता है क्योंकि अभ्यास मैच के दौरान उनकी तेज गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं टिक पाये थे और भारत ने 240 रन से जीत दर्ज की थी.
विश्व कप 2007 के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी बांग्लादेश
जहां तक बांग्लादेश की बात है तो उसका लक्ष्य विश्वकप 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में दिखाये गये प्रदर्शन को दोहराना होगा. तब उसने भारत को हराकर उसे शुरुआती दौरे से ही बाहर कर दिया था. उस मैच के चार सदस्य कप्तान मशरेफी मुर्तजा, शाकिब अल हसन, मुशफिकर रहीम और तमीम इकबाल वर्तमान टीम के स्टार खिलाड़ी हैं.
बांग्लादेश के पास भारत को हराने का मौका
वनडे प्रारूप ऐसा है जिसमें बांग्लादेश के पास संभवत: भारत को हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका रहता है. पिछले तीन वर्षों में बांग्लादेश ने इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. उसने 2015 की घरेलू श्रृंखला के दौरान 2-1 से जीत दर्ज करके दिखाया था कि वह ऐसा कर सकता है. उस श्रृंखला में युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दी थी.
दर्शकों और मीडिया की वजह से मैच नए मुकाम पर
भारत और बांग्लादेश के बीच 50 ओवरों का मुकाबला जुनूनी दर्शकों और मीडिया के कारण भी एक नए मुकाम पर पहुंच जाता है. बांग्लादेश के प्रशंसक ही नहीं, बल्कि मीडिया भी इस तरह के मैचों के प्रति बेहद जुनूनी बन जाता है. यहां तक कि उसके क्रिकेटर भी इससे नहीं बच पाते हैं.बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच पर आंखे गड़ाये हुए थी. इंग्लैंड के जीत दर्ज करते ही बांग्लादेश की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गयी और उसके खिलाड़ी खुशी में झूमने लगे. तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने आमरा कोरबो ज्वाये (हम होंगे कामयाब) गीत गया और बाकी साथियों ने उनका साथ दिया. उन्होंने फेसबुक पर यह वीडियो अपलोड किया जिसे लाखों हिट मिले हैं.
बांग्लादेश में भी क्रिकेट धर्म से कम नहीं
अगर भारत में क्रिकेट धर्म है तो बांग्लादेश भी उससे पीछे नहीं है. उन्हें अब भी 2015 विश्वकप में भारत से मिली हार कचोटती है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा आउट थे क्योंकि रूबेल हुसैन ने वैध गेंद की थी. उनका मानना है कि मोहम्मद रियाद उनकी टीम को जीत दिला सकता था और शिखर धवन का सीमा रेखा पर कैच का दावा अंपायर को सही नहीं मानना चाहिये था.
भारत से हार को नहीं भूला है बांग्लादेश
यही नहीं पिछले साल आईसीसी विश्व टी20 में बेंगलुरु में भारत के हाथों एक रन की हार भी वे नहीं पचा पाये हैं. भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद मुशफिकर रहीम के ट्वीट से यह जाहिर हो गया था.अगर मैदान पर प्रदर्शन की बात की जाए तो धवन और रोहित की भारतीय सलामी जोड़ी बांग्लादेश के तमीम इकबाल और सौम्य सरकार से बेहतर है. तमीम हालांकि अभी अच्छी फार्म में चल रहे हैं. कोई सपने में भी कोहली की तुलना इमरूल कायेस या शब्बीर रहमान से नहीं कर सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी 50 ओवरों की क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार करते हैं जबकि मुशफिकर रहीम अब भी ऐसे खिलाड़ी है जिनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. महमुदुल्लाह रियाद मैच विजेता है लेकिन युवराज सिंह अपना 300वां मैच खेलेंगे और वह पूरी तरह से अलग तरह का खिलाड़ी है.मशरेफी, तास्किन, रूबेल और मुस्ताफिजुर के रूप में बांग्लादेश के पास अच्छा आक्रमण है लेकिन तब भी भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा और हादर्कि पंड्या के रूप में बेहतर गेंदबाज हैं.
टीम इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तानी), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिहं, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हादर्कि पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कातर्कि, मोहम्मद शमी में से.
बांग्लादेश : मशरेफी मुर्तजा (कप्तानी), तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, महमुदुल्ला रियाद, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, रूबले हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मोसादेक हुसैन, सुंजामुल इस्लाम और शाफिउल इस्लाम.
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved