Post Views 811
June 15, 2017
रिपोर्ट- आगरा में वॉट्सऐप चैट और कॉल रिकॉर्ड चेक करने के लिए जैसे ही पति ने पत्नी का फोन लिया,पत्नी ने उसपर हंसिया से हमला कर दिया। घटना के बाद यह महिला भागने की कोशिश करने लगी,लेकिन उसके पति के रिश्तेदारों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है। घटना शनिवार रात खेरागढ़ के भिलवाली गांव में हुई। हमले से घायल हुए नेत्रपाल (21) को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उसके सिर पर कई स्टिच लगे हैं। नेत्रपाल और नीतू सिंह (19) की 2014 में शादी हुई थी, लेकिन दोनों अलग रहते हैं। बताया जा रहा है कि नीतू का किसी और से अफेयर है। वह पिछले महीने एक फैमिली फंक्शन में नेत्रपाल के घर आई थी।
इधर, नेत्रपाल ने अपने बयान में कहा, मैंने अपनी पत्नी को किसी व्यक्ति से वॉट्सऐप पर चैट करते देखा। जब मैंने उससे उसका फोन मांगा तो उसने इनकार कर दिया और कहा कि मैं उससे दूर रहूं। इसके बाद, जब मैंने चैट डिटेल देखने के लिए जबरन उसका फोन लिया, उसने मुझपर हंसिया से हमला कर दिया और मैं बेहोश हो गया। वहीं, नेत्रपाल के पिता राजीव सिंह ने कहा, नीतू का दूसरी जाति के किसी व्यक्ति के साथ अफेयर है और हमें शादी के वक्त यह बात नहीं बताई गई थी। हमने उसे प्रैक्टिकली सोचने और नेत्रपाल के साथ जिंदगी बिताने को कहा था, लेकिन उसने हमारी बात नहीं सुनी और दूसरे व्यक्ति के साथ संपर्क जारी रखा।
घटना के बाद नीतू अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन नेत्रपाल के रिश्तेदारों ने उन्हें पकड़ लिया। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। जब उससे घटना के बारे में पूछा गया तो नीतू ने कहा कि उसके पति ने उसे फंसाने के लिए खुद ही हमला किया है। हालांकि, घटना के संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। एसएचओ अजय सिंह ने कहा, हमने महिला को हिरासत में ले लिया और हम पीड़ित परिवार द्वारा लिखित शिकायत किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved