Post Views 791
June 15, 2017
कोलकाता दार्जिलिंग में अलग गोरखालैंड राज्य को लेकर आंदोलन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेताओं पर गुरुवार को पुलिस के छापों के बाद हिंसक प्रदर्शन और तेज हो गया है। GJM समर्थकों ने इसके विरोध में जहां एक पुलिस थाने को आग लगा दी, वहीं निजी वाहन को भी फूंक दिया गया। पुलिस ने गुरुवार सुबह GJM चीफ बिमल गुरुंग के आॅफिस पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए। गुरुंग के दफ्तर के बाहर छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता करुण गुरुंग को कुर्सियांग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दार्जिलिंग के कंचनजंगा स्कूल को बंद कर दिया है। बुधवार को युवा मोर्चा ने इसी स्कूल में मीटिंग बुलाई थी। GJM सेंट्रल कमिटी ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। यह कार्रवाई तब हुई है जबकि गुरुंग ने अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही थी। मीडिया को बुधवार को दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि,पर्यटकों को दार्जिलिंग आने से बचना चाहिए। हमारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। गुरुवार को इस क्षेत्र में हिंसा भी भड़कने की आशंका थी क्योंकि GJM के युवा संगठन ने पुलिस के लाठीचार्ज किए जाने और अपने साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में शहर में रैली निकालने की घोषणा की है। इस रैली से पहले ही बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मोर्चा के नेता बिनय तमांग ने कहा, हम आदिवासी हैं, पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता करने जा रहे हैं। उन्होंने हमारे पारंपरिक उपकरणों को हथियारों की तरह पेश किया है। इसी वजह से हमें अलग गोरखालैंड चाहिए। हमारे अधिकार, संस्कृति, धरोहर, परंपराएं किसी का भी सम्मान नहीं किया जाता।
इस बीच बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने राज्य के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी से भी मुलाकात की। उन्होंने आंदोलनकारी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) पर दबाव बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सभी विपक्षी पार्टियों ने अलग गोरखा राज्य की गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मांग खारिज कर दी है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दार्जिलिंग में अनिश्चिकालीन बंद का आह्वान कर रखा है।इससे पहले पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर तीसरे दिन बुधवार को भी जीजेएम और अन्य क्षेत्रीय दलों ने रैलियां निकालीं। पुलिस किसी भी प्रकार की हिंसा को टालने के लिए गश्त कर रही है। दार्जिलिंग में चौकबाजार और माल रोड पर और इसके आस पास अधिकतर दुकानें बंद रहीं। दार्जिलिंग में सरकारी और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के कार्यालयों में जीजेएम समर्थित अनिश्चितकालीन बंद 12 जून को आरंभ हुआ था
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved