Post Views 821
June 15, 2017
पटना । दरभंगा में आज दोपहर दो बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा होनी है लेकिन मौसम ने सभा से पहले ही खलल पैदा कर दिया है। बीती रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से सभा स्थल का पंडाल पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। आज अहले सुबह चार और पांच बजे के बीच आई तेज आंधी और पानी योगी के सभा स्थल पर कहर बन कर टूटा। सभा स्थल पर बने 45,000 हजार स्कवायर फीट का वाटर प्रूफ पंडाल पूरी तरह से गिरकर धवस्त हो गया, जिससे योगी की सभा होने पर भी प्रश्न उठने लगे है। मिली जानकारी के मुताबिक अब सभा खुले में होगी।हालांकि, बीजेपी के कई विधायक और मजदूर सभा स्थल टूटे पंडाल को हटाने का काम शुरु कर दिया है लेकिन इतने बड़े पंडाल के सामान को समय से हटाकर योगी की सभा के लिए मैदान को तैयार करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। बीजेपी विधायक संजय सरावगी और विधान पार्षद अर्जुन साहनी खुद मजदूर बनकर हाथों में आरी लेकर बांस बल्ले के बंधे डोर को काटते दिखे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के दरभंगा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी केन्द्र में मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को केन्द्र की उपलब्धियां बताएंगे। साथ ही केन्द्र के विकास कल्याणकारी योजनाओं से भी आम लोगों को रूबरू करवाएंगे।योगी के स्वागत में दरभंगा में जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं, बिहार बीजेपी भी उनके स्वागत के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले दो दिवसीय दौरे पर बिहार आने वाले थे लेकिन राजनीतिक कारणों से 16 जून का पटना दौरा रद्द हो गया था। बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने बताया कि तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। संजय सरावगी के अनुसार, सीएम योगी की सभा में चार लाख लोग पहुंच सकते हैं।योगी लगभग 2.30 बजे दरभंगा पहुंचेंगे और तीन बजे दरभंगा के राज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और पांच बचे दरभंगा से यूपी के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा इस लिए भी अहम है, क्योंकि बिहार से ही मोदी सरकार के खिलाफ महागठबंधन की तैयारी है। इसी का जवाब योगी अपनी रैली से देना चाहते हैं। योगी के साथ इस रैली में बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं।दरअसल बिहार के चंपारण, दरभंगा, मधुबनी और आसपास के इलाकों में योगी की लोकप्रियता यूपी की ही तरह है। इसी के चलते बीजेपी को उम्मीद है कि वो बिहार में हांफती पार्टी में नई जान फूंकेंगे, दूसरी तरफ पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले केशव प्रसाद मौर्य नीतीश के गृहक्षेत्र नालंदा आ रहे हैं।नालंदा में कुर्मियों की तादाद ज्यादा है यानि बिहार की जंग हारने के बाद बीजेपी नए सिरे से जंग की तैयारी में जुट रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved