Post Views 781
June 15, 2017
रिपोर्ट-एक 10 वर्षीय बच्ची द्वारा कोर्ट में बनाए गए एक स्केच ने उसके अंकल को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दरअसल, अंकल पर दो वर्ष पहले बच्ची से रेप करने का आरोप है। मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली बच्ची दो साल पहले अपनी आंटी के घर दिल्ली आई हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान उसके अंकल अख्तर अहमद ने उसके साथ कई बार रेप किया। पुलिस ने आरोपी अख्तर को पिछले साल जून में गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कोर्ट में उसके खिलाफ पूरे सबूत नहीं मिल रहे थे। इसी दौरान कोर्ट में सुनवाई के वक्त बच्ची ने एक स्केच बनाया। इस स्केच में एक बच्ची हाथ में गुब्बारे पकड़ी हुई थी। इसके अलावा पास में ही एक कपड़ा पड़ा हुआ भी दिखाई दे रहा था।
जज विनोद यादव ने बच्ची द्वारा बनाए गए स्केच को सबूत मानते हुए अख्तर को पांच साल की सजा सुनाई। जज यादव ने कहा, इस स्केच को देखा जाए तो यह पता चलता है कि बच्ची को मानसिक पीड़ा मिली है।अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव ने इस स्केच को गवाही मानते हुए कहा कि यदि इसको देखा जाए तो पता चलता है कि बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ है। उसने स्केच में कपड़े को नीचे पड़ा हुआ दिखाया है। ऐसे में यह माना जाता है कि उसके कपड़े को उतारकर यौन शोषण किया गया है। इससे बच्ची पर मानसिक दबाव पड़ा है। कोर्ट ने आरोपी अख्तर पर 10,000 रुपये जुर्माना लगाया है और साथ ही बच्ची के लिए तीन लाख रुपये एफडी कराने को भी कहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved