Post Views 801
June 15, 2017
रिपोर्ट- पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल की पहली मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। मोदी राज्य के शहर कोच्चि में चलने वाली इस पहली मेट्रो की सवारी भी करेंगे। इस मौके पर होने वाले समारोह के मंच पर मेट्रो मैन ई. श्रीधरन मौजूद नहीं होंगे। मेट्रो के पहले 25 किमी के चरण में, ट्रेन सिर्फ 13 किमी तक पलारिवात्तोम व अलुवा के बीच चलेगी। बाकी के हिस्से पर अभी कार्य जारी है। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल पी.सदाशिवम, सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री एम. वेंकैया नायडू व मुख्यमंत्री पिनारई विजयन विराजमान होंगे। कोच्चि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंधक निदेशक एलियास जार्ज ने मीडिया से कहा कि मंच पर आमंत्रित किए गए लोगों की सूची बना ली गई है और प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी गई है। उन्होंने कहा,अंतिम सूची प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बनाई गई है। हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है। दूसरे लोग जिन्हें मंच पर जगह नहीं दी गई है, उनमें विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, स्थानीय सांसद के.वी. थॉमस और स्थानीय विधायक पी.टी.थॉमस शामिल हैं।
मंच पर श्रीधरन को जगह नहीं देने पर प्रतिक्रिया देते हुए पी.टी. थॉमस ने कहा, यह भाजपा के अहंकार को दिखाता है। कोच्चि मेट्रो की नींव तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा रखी गई थी, तब सभी को मंच पर जगह दिया गया था। यह केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके पीछे के महत्वपूर्ण व्यक्ति को अब दर्शकों में बैठने को कहा जा रहा है। यह पूरी तरह से अनुचित है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved