Post Views 781
June 15, 2017
रिपोर्ट- पूर्व राजनयिक और महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार हो सकते हैं। देश के सर्वोच्च पद के लिए लेफ्ट पार्टियों के साथ-साथ पूरा विपक्ष गोपाल कृष्ण गांधी के नाम पर सहमत हो सकता है। बताया जा रहा है कि यदि सरकार विपक्ष से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए एक नाम के बारे में पूछती है तो विपक्ष गोपाल कृष्ण गांधी का नाम आगे कर सकता है।71 वर्षीय गोपाल कृष्ण गांधी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के साथ साथ बंगाल के पूर्व गवर्नर भी रह चुके हैं। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होने हैं। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। वहीं, राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू शुक्रवार को सोनिया गांधी और सीताराम येचुरी से मुलाकात करेंगे।
बुधवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई। 23 जून को होने वाली एनडीए की बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है। क्योंकि पीएम मोदी 24 को विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया था। बता दें कि एनडीए को अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार को जीत दर्ज कराने के लिए 20,000 वोटों की जरूरत है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved