Post Views 801
June 15, 2017
रिपोर्ट- सैन्य क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से नौसेना के लिए खरीदे जाने वाले 16 हेलिकॉप्टरों का सौदा रद्द कर दिया है। यह सौदा 6,500 करोड़ रुपये का था। पीमएम नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन यात्रा से पहले इसे फैसले को अमेरिका के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार, सेना के आधुनिकीकरण के लिए बजट नहीं बढ़ने के कारण रक्षा मंत्रालय को सैन्य साजो सामान खरीदने के लिए काफी मोल भाव करना पड़ता है। इसको देखते हुए मंत्रालय ने सैन्य क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।भारत दुनिया में हथियारों के खरीदारों में सबसे बड़ा देश है।भारतीय नौसेना के लिए हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए अमेरिकी कंपनी सिकोरस्की एयरक्राफ्ट से करार हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 25 जून से अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी और ट्रंप की वाशिंगटन में 26 जून को पहली बार आमने सामने मुलाकात होगी। दोनों ही देश के नेता एक-दूसरे से फोन पर कम से कम तीन बार बात कर चुके हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved