Post Views 921
June 14, 2017
रिपोर्ट- तेल विपणन कंपनियों की ओर से 16 जून से दैनिक आधार पर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तय किए जाने के विरोध में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (एफएआईपीटी) ने एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है। एफएआईपीटी ने 16 जून को बंद का आह्वान किया है।
एफएआईपीटी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बधवार ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है। उन्होंने देश के सभी पेट्रोल पंपों में 16 जून को पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद-बिक्री न करने को लेकर सूचित कर दिया है।
ग्रेवाल ने कहा कि बधवार ने केंद्रीय मंत्री को यह पत्र मीडिया के एक धड़े की ओर से तेल विपणन कंपनियों की ओर से 16 जून से रोजमर्रा के आधार पर तेलों के दाम तय किए जाने की खबर के बाद लिखा है। बंद के आह्वान से पेट्रोलियम पदार्थों की खुदरा बिक्री में शामिल लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved