Post Views 781
June 14, 2017
रिपोर्ट- आईएस के नियंत्रण वाले सीरियाई क्षेत्र में कथित आतंकियों की ओर से लड़ने गए 21 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक ने दावा किया है वह मुश्किल से इस आतंकी संगठन के चंगुल से छूटकर भागा था। जिहादी जैक के नाम से चर्चित युवक 2014 में सीरिया गया था।कुर्दिश सेना की हिरासत में चल रहे जिहादी जैक ने कहा कि वह आतंकी संगठन आईएस से अमेरिकियों की अपेक्षा कहीं ज्यादा नफरत करता है और आतंकवाद का घोर विरोध करता है
इस्लामिक स्टेट के क्षेत्र से भागने के बारे में जैक ने बताया कि वह एक तस्कर के पीछे-पीछे माइंस से बचते हुए भाग निकला। इसके बाद दोनों कुर्दिश इलाके के पास पहुंचे, जहां उन पर दो बार गोलियां चलाई गई और उन्होंने खेत में सोकर रात गुजारी। गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले जैक ने जॉर्डन के रास्ते सीरिया पहुंचकर इस्लाम अपना लिया था। इसके बाद उसने इराक में शादी की और एक बच्चा भी है। उसने बताया कि एक धमाके में घायल होने के बाद वह सीरिया के रक्का चला गया। लेकिन एक साल पहले आईएस ने अपने पूर्व सहयोगी को मौत के घाट उतार दिया तो उससे नफरत हो गई। मुझे यकीन हो गया कि वे सच्चाई के लिए नहीं लड़ रहे। इसके बाद उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। अब मुझे इस्लामिक स्टेट से बेहद नफरत है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved