Post Views 751
June 14, 2017
रिपोर्ट-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बड़वन गांव पहुंचे जहां उन्होंने किसानों के परिवार से मुलाकात की। किसानों के परिजनों से मिलकर शिवराज भावुक हो गए और गले लगाकर उन्हें सांत्वना दी।
3 किसान कर चुके हैं खुदकुशी
मध्य प्रदेश में अभी तक 3 किसानों ने खुदकुशी कर ली है। इन किसानों में विदिशा के शम्साबाद में हरि सिंह जाटव, होशंगाबाद जिले के सियोनी मालवा गांव के किसान किसान माखनलाल और रेहटी तहसील में आने वाले ग्राम जाजना के एक किसान ने छह लाख रुपए के कर्ज से तंग आकर जहर खाकर मौत को गले लगा लिया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved