Post Views 741
June 14, 2017
रिपोर्ट-दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को 42 डिग्री की तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को खूब रुलाया। तार टूटने की वजह से ब्लू लाइन (वैशाली-नोएडा-द्वारका रूट) के लाखों यात्री तीन घंटे तक जहां-तहां फंसे रहे।मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी अनुज दयाल के अनुसार, शाम 4:55 बजे यमुना बैंक से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के बीच अचानक बिजली का तार टूट गया। इसके चलते ब्लू लाइन पर चलने वाली मेट्रो बाधित हो गई। द्वारका से लेकर यमुना बैंक के बीच दर्जन भर से अधिक मेट्रो फंसी रहीं। इसके चलते स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। जांच में पता चला कि चील को करंट लगने से शार्ट-सर्किट हुआ और तार टूट गया। इस समस्या से निपटने के लिए इन दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो को एक ट्रैक पर चलाया गया। इसके चलते यात्रियों को मेट्रो के लिए आधे घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। रात 8 बजे सेवा बहाल की गई। लेकिन इसका असर रात दस बजे तक दिखा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved