Post Views 781
June 14, 2017
रिपोर्ट-केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र लोगों की खान पान की पसंद पर कोई रोक नहीं लगाएगा।पशु वध के लिए बाजारों में मवेशियों की बिक्री पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ स्थानीय लोगों के एक विरोध प्रदर्शन से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि लोगों के खान पान की पसंद पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए।उन्होंने म्यामांर की सीमा से लगे पूर्वोत्तर के चार राज्यों के मंत्रियों की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सब कहा। गृहमंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय मिजोरम एवं म्यामांर के बीच मुक्त आवागमन तंत्र को लेकर एक नीति तैयार करेगा।
पशु वध के लिए बाजारों में मवेशियों की बिक्री पर केंद्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का विरोध करने के लिए स्थानीय लोगों के एक समूह ने एक गोमांस प्रतिबंध अवहेलना भोज का आयोजन किया था जिसमें सैकड़ों लोग ने हिस्सा लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved