Post Views 751
June 14, 2017
रिपोर्ट- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 रुपये का नया नोट जारी किया है। महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले इस नोट में नंबर पैनल्स पर दोनों तरफ ए लेटर है। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। इस पर छपाई का साल 2017 लिखा है। कुछ बदलावों से इतर यह पूरी तरह से नोटबंदी के बाद पेश किए गए 500 रुपये के नोट जैसा ही है। नए नोट के साथ मौजूदा 500 के नोट भी चलन में बने रहेंगे।
आरबीआई के मुताबिक, नोटबंदी के बाद 500 रुपये के नोट में इनसेट में अंग्रेजी अक्षर E प्रिंट था जबकि अब नए नोटों में A लिखा है। रिजर्व बैंक ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। साथ ही केंद्रीय बैंक ने इस बात की जानकारी देते हुए प्रेस रिलीज भी जारी की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved