Post Views 781
June 14, 2017
रिपोर्ट- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के एमबीबीएस कोर्स की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को सुबह10 बजे तक आ सकता है। परीक्षा का परिणाम अभ्यार्थी एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर देख सकते हैं। एम्स एंट्रेस एग्जामिनेशन फॉर एमबीबीएस कोर्स 2017 का आयोजन एम्स दिल्ली, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर, रिषिकेश और रायपुर के मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है। एम्स एमबीबीएस 2017 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में देश भर के विभिन्न केन्द्रों पर 28 मई को हुआ था।
काउंसिलिंग की प्रक्रिया
एम्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग तीन जुलाई से शुरू होने वाली है। काउंसिलिंग तीन राउंड में होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इस वर्ष ओपन राउंड का मौका भी मिलेगा। यह ओपन राउंड की काउंसिलिंग पहले, दूसरे व तीसरे राउंड के बाद बची हुई सीटों के लिए की जाएगी। एम्स की ओर से जारी सूचना के अनुसार पहले राउंड की काउंसलिंग 3 जुलाई से 6 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद दूसरे राउंड की काउंसिलिंग 3 अगस्त और तीसरे राउंड की काउंसिलिंग 4 सितंबर को होगी। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए ओपन राउंड काउंसिलिंग 27 सितंबर को होगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved