Post Views 11
June 11, 2017
नई दिल्ली: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप नेता कुमार विश्वास ने अहम बयान दिया है. आप नेता ने कहा कि चुनाव की तैयारी में आप को अपने मूलभूत सिद्धांत याद रखने चाहिए. उन्होंने संकेत दिया कि पंजाब और गोवा में चुनाव में पार्टी अपने मूल सिद्धांत से दूर हो गई थी विश्वास को पिछले महीने ही राजस्थान में आप का प्रभारी नियुक्त किया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नेताओं का दखल कम से कम होगा और चुनाव की तैयारी में राज्य इकाई को अपने फैसले लेने की पूरी आजादी दी जाएगी.उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी राजस्थान में अपने उन्हीं मूल सिद्धांतों पर लौटेगी जिनसे उसने शुरूआत की थी.’’ यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्वास ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में जीते लेकिन पंजाब, गोवा और दिल्ली निकाय चुनाव में हार गए. अब स्थिति यह है कि राजस्थान के चुनाव पार्टी में नई जान फूंकने के लिए बेहद अहम है.’’ उन्होंने कहा कि आप के पोस्टरों, बैनरों या सोशल मीडिया अभियानों में पार्टी के किसी प्रभारी या पर्यवेक्षक की तस्वीर नहीं होगी. कोई भी होटल या फार्म हाउस पर नहीं रूकेगा, बल्कि पार्टी दफ्तर या कार्यकर्ताओं के आवास पर ठहरेंगे.’’ हालांकि सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पोस्टरों पर होगी.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved