Post Views 851
June 11, 2017
गढ़चिरौली: महाराष्ट्र में अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. गढ़चिरौली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कृष्णा रेड्डी ने कहा कि पहली घटना में बीती शाम जिले में धनूर गांव में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई.उन्होंने बताया कि जब बिजली गिरी तो 13 गांववालों का एक समूह एक खेत में ‘पूजा’ कर रहा था. रेड्डी ने कहा कि सभी 13 घायलों को अंधेरी में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया.अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान संदीप खुशनाके, राकेश कनाके, जानकीराम तोडसम और श्यामराव कनाके के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.इस बीच पुलिस ने बताया कि नासिक जिले में चोंधी गांव निवासी किसान रघुनाथ मावल और उसके बेटे मयूर की बिजली गिरने से मौत हो गई. घटना के समय ये खेत में काम कर रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना में रघुनाथ का रिश्तेदार प्रशांत भी घायल हो गया और उसे सिन्नर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved