Post Views 911
June 11, 2017
भद्रवाह: मिनी कश्मीर’ कहलाने वाली भद्रवाह घाटी के पहाड़ी इलाके में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के साथ ही ओले गिरने की वजह से इलाके में शीतलहर जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दिन में गर्मी के बाद दोपहर को भद्रवाह घाटी में मौसम अचानक बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश हो गई. अप्रत्याशित रूप से जून महीने में ऊपरी हिस्से में बर्फबारी हुई है.अधिकारियों ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज बारिश तथा कैलाश हिल्स, सेओज धार, शंख पाडरी और रिशी दाल में ताजा हिमपात हो गया.’’ भद्रवाह में सुंगली गांव के एक निवासी ने बताया जून के बीच में बर्फबारी बहुत दुर्लभ है. हम लोगों को अचानक ठंड लगी और बचाव के लिए हमने गर्म कपड़े पहने
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved