Post Views 891
June 11, 2017
रिपोर्ट- किसानों को मनाने के लिए भोपाल में उपवास पर बैठे शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को अपना उपवास तोड़ सकते हैं। वहीं मंदसौर में मारे गये 4 लोगों के परिजनों ने उनसे मिलकर उपवास खत्म करने की भी अपील की है। उधर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मैदान में उतर गए हैं। ऐलान किया गया है कि वे शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदेश में 72 घंटों का सत्याग्रह करेंगे।
हिंसा खत्म होने पर उपवास करेंगे खत्म-शिवराज
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शिवराज ने उनसे कहा था कि शांति होते ही वो उपवास खत्म कर देंगे। शिवराज ने कहा था कि यह उपवास उन्होंने प्रदेश में शांति के लिए किया है और जब तब हिंसा खत्म नहीं हो जाती और पूरे प्रदेश में शांति नहीं हो जाती, वो उपवास नहीं तोड़ेंगे। हालांकि उन्होंने इशारा किया कि रविवार को सभी परिस्थितयों को देखते हुए और तमाम लोगों से चर्चा करने के बाद ही वो अंतिम फैसला लेंगे।
अनशन खत्म करने का आग्रह
मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर में हिंसा में मारे गए किसानों के परिजन ने शिवराज सिंह चौहान से यहां मुलाकात की और उनसे अपना अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। भाजपा नेता ने कहा कि मारे गए पांच किसानों में से चार के परिजनों ने मुख्यमंत्री से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो।
शिवराज के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में उतरे
शिवराज सिंह चौहान के उपवास के जवाब में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अब मैदान में उतरेंगे। ये घोषणा की गयी है की कांग्रेस के युवा चेहरा और सांसद ज्योतिदित्य सिंधिया शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदेश में 72 घंटों का सत्याग्रह करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved