Post Views 791
June 10, 2017
पटना रिपोर्ट । बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को ललन चौधरी से मिली करोड़ों की बेनामी संपत्ति मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा कि ललन की वास्तविकता को लेकर बरकरार संशय को ध्यान में रखते हुए उसे बरामद कराकर जनता के सामने लाया जाना चाहिए। मोदी ने यहां कहा कि राजद प्रमुख की पत्नी राबड़ी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों को करोड़ों रुपए की जमीन देने वाले नए दानवीर ललन चौधरी को बिहार की जनता देखना चाहती है। उनकी वास्तविकता को लेकर संशय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेनामी सम्पत्ति के इस मामले में हस्तक्षेप कर ललन चौधरी को बरामद कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि यादव बताएं कि ललन चौधरी ने और किन-किन लोगों को अपनी करोड़ों की जमीन दान की। भाजपा नेता ने कहा कि ललन को सीवान जिले के सियारीगढ़ निवासी सुकठ चौधरी का पुत्र बताया जाता है। उन्होंने कहा कि उसके गांव बड़हरिया में कोई उसे इंटरमीडिएट काउंसिल का कर्मचारी, तो कोई राजद अध्यक्ष की गायों को चारा खिलाने वाला निजी कर्मचारी बताता है। मोदी ने कहा कि कुछ ग्रामीण दावा करते हैं कि इस नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं, तो कुछ उसकी हत्या हो जाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने राबड़ी देवी को मकान सहित करोड़ों रुपए की ढ़ाई डिस्मिल जमीन गिफ्ट कर दी, उसकी हकीकत 48 घंटे बाद भी उजागर न होना कई सवाल खड़े करता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved