Post Views 881
June 10, 2017
रिपोर्ट-जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि इस सरकार के पिछले तीन साल के कार्यकाल में शोषण और दमन के विरोध में दलित आंदोलनरत हैं तो रोजगार के अवसर मुहैया नहीं कराने से युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है। जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन सालों में देश गुस्से से उबलने लगा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन में छह किसानों की मौत हो गई। वहीं, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात के किसान पहले से ही गुस्से में हैं और आंदोलन कर रहे हैं। इसी प्रकार, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शोषण और दमन के विरुद्ध दलित आंदोलनरत हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के युवाओं में जबदरस्त आक्रोश हैं। बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं में भारी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि कथित राष्ट्रवाद और गौमाता के नाम पर देशभर में अल्पसंख्यक सताए जा रहे हैं। वैचारिक स्वतंत्रता पर लगाम लगने से बुद्धिजीवी वर्ग निराश और गुस्से में भी है। पूरे देश में मोदी सरकार के विरोध में मानो आग लगी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved