Post Views 811
June 10, 2017
रिपोर्ट- केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को धनवान बनाने में जुटे हैं और मोदी सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए लगातार आगे बढ रही है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने में काफी हद तक सफल हुई है। महंगाई पर काबू पाने के लिए और कदम उठाये जायेंगे। सिंह ने आज जयपुर से करीब साठ किलोमीटर दूर दूदू कस्बे में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की चिंता सबसे पहले लाल बहादुर शास्त्री ने की। उन्होंने गांव, किसान, गरीब के बारे में सोचा और जय जवान जय किसान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के इस नारे को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आगे बढाया। वाजपेयी ने जय जवान जय किसान नारे को आगे बढाते हुए जय जवान जय किसान जय विज्ञान का नारा देकर देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए कदम आगे बढाये।
उन्होंने कहा कि देश की सवा सौ करोड जनसंख्या में से साठ करोड की आबादी खेतों में काम करने वालों की है। जब तक किसानों की आमदनी नहीं बढेगी, हिन्दुस्तान को धनवान बनाने का सपना तब तक पूरा नहीं होगा। जब किसानों की जेब में पैसा आ जाएगा तो सबका कारोबार चलने लगेगा, पूरा देश अपने आप चलने लगेगा। क्योंकि किसान ही असली उपभोक्ता है। केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने महंगाई पर अंकुश रखा। अब इस कार्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढाते हुए गत तीन साल से महंगाई पर पूरी तरह से काबू कर रखा है। मोदी सरकार के तीन साल के समय में लोगों को महंगाई से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महंगाई से आम नागरिक त्रस्त था लेकिन गत तीन साल से महंगाई पर काफी हद तक अंकुश लगाने में सफल रहे हैं। हम आने वाले समय में महंगाई पर काबू पाने के लिए और कदम उठायेंगे।
सिंह ने राजस्थान की आन, बान, शान की चर्चा करते हुए कहा कि कथनी और करनी में अंतर करने वाले नेताओं ने विश्वास का संकट पैदा किया है। हम आपके विश्वास को टूटने नहीं देंगे, चाहे हमें इसके लिए कितनी ही कीमत चुकानी पडे। इस देश में कांग्रेस ने सबसे अधिक राज किया है लेकिन आप पहले वाजपेयी सरकार और अब नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज से तुलना करेंगे तो बेहतर सरकार चलाने वाली भारतीय जनता पार्टी ही है। भाजपा की सरकार आने से सभी समस्याओं का समाधान चुटकी में हो जाएगा, ऐसा तो नहीं है लेकिन जो जिम्मेदारियां आपने हमें दी हैं, पूरी जिम्मेदारी से उन्हें निभाने का प्रयास करेंगे। किसी भी हाल में विश्वास का संकट पैदा नहीं होने देंगे। उन्होंने राजस्थान को भक्ति और मीरा की धरती बताते हुए कहा कि मैं इस कस्बे में पहली बार आया हूं। जनसभा में महिलाओं की बडी संख्या देखकर लगता है कि पुरूष ही नहीं महिलाएं भी जागरूक हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved