Post Views 861
June 9, 2017
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 75 लाख से ऊपर के होम लोन की ब्याज दर में कटौती की है. 75 लाख से ऊपर के होम लोन में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. बैंक का यह फैसला 15 जून से लागू होगा.सैलरी पाने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए संशोधित ब्याज दर 8.55 प्रतिशत सालाना होगी, जबकि अन्य के लिए यह 8.60 प्रतिशत सालाना होगी. बैंक का यह फैसला छोटी राशि के होम लोन पर ब्याज दर घटाने के फैसले के बाद आया है.बता दें कि एसबीआई ने पिछले महीने 30 लाख तक के होम लोन पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. इसके बाद यह दर 8.35 प्रतिशत हो गई है. वहीं 30 लाख के ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई.माना जा रहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार की सबको आवास उपलब्ध कराने की योजना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. होम लोन के मार्केट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दर सबसे कम है.सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने हाल ही में कई सारे मीडियम और लॉन्ग टर्म के 1 करोड़ तक के मैच्युरिटीज प्लान पर टर्म डिपॉजिट रेट 50 बेसिस प्वाइंट कम किया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved